Our Blog

ट्रस्ट ने सुदूरवर्ती क्षेत्र के जरूरतमंदो के बीच किया कम्बल वितरण, दिनांक 11 जनवरी 2025 को इस आयोजन का प्रारम्भ किया।

ट्रस्ट ने सुदूरवर्ती क्षेत्र के जरूरतमंदो के बीच किया कम्बल वितरण, दिनांक 11 जनवरी 2025 को इस आयोजन का प्रारम्भ किया।

पौष माह बीत गया है अब नए वर्ष के माघ माह में हम प्रवेश कर गये है, किन्तु सुबह को कोहरा और शरद हवा ने ठंड में और भी जीना मुहाल कर दिया है। ऐसे में चौबीस तीर्थंकरों की निर्वाण पावन तपोभूमि श्री सम्मेदशिखरजी में श्री दिगम्बर जैन शाश्वत तीर्थराज सम्मेदशिखर ट्रस्ट के मानवीय परोपकारी कार्य “कम्बल वितरण” का दुसरा आयोजन श्री जगदीश जैन-पानीपत के सौजन्य से ट्रस्ट के अध्यक्ष जम्बूप्रसाद जैन-गाजियाबाद, महामंत्री राजकुमार जैन अजमेरा-हजारीबाग के निर्देश पर पुनः मधुबन के निहारिका प्रागंन में पीरटांड प्रखण्ड के सभी वृद्ध एवं असहाय महिलाओं-पुरूषों के बीच किया गया।

मंगलाचरण व  दीप प्रज्वलित : ट्रस्ट कोषाध्यक्ष सी.ए. महेन्द्र कुमार जैन ने पीरटांड के अंचलाधरीकारी श्री गिरजानंद किस्कु, मधुबन थाना प्रभारी श्री जगन्नाथ पान का तिलक व अंग वत्र भेंट कर विषेश सम्मान किया, वहीं ट्रस्ट प्रागंन में आये सभी अतिथियों का स्वागत ट्रस्ट प्रबंधक श्री संजीव जैन व मुख्य स्वागतकर्ता श्री गंगाधर महतो ने तिलक व अंग वस्त्र भेंट कर किया। ट्रस्ट के पदाधिकारियों, अधिकारियों पधारे सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों व मधुबन के प्रबुद्ध व्यक्तियों द्वारा मंगलाचरण व भगवान महावीर चित्र के समक्ष संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को प्रारम्भ किया गया। 

संचालन: कार्यक्रम का संचालन जयनगर के प्रधानाध्यपक श्री पुरन मांझी जी, ट्रस्ट के ऑफिस एडमिनिस्ट्रेटर ए. सईदी ने संयुक्त रूप से किया।

संबोधन:  ट्रस्ट के महामंत्री ने बताया कि "इस सिद्ध क्षेत्र की पावन धरा पर कार्य करने का अवसर मिलना ही सौभाग्य की बात है, यह विचार हमें कुछ करने लिए प्रेरित करती है साथ ही मुझ में उर्जा का संचार करती है, अब तक किए गए मेरे प्रयास से हाशिये पर के लोगों का राहत मिल रही है जानकर मुझे प्रसन्नता होती है, लेकिन हमारा मकसद इस क्षेत्र के युवा, छात्र एवं असहायों को उचित एवं सम्मानजनक स्थिति पर ला खड़ा करना है जिसके लिए मैं प्रयासरत हूँ, दिनांक 11 जनवरी 2025 को कम्बल वितरण आयोजन को प्रारम्भ किया गया था जिसमें ट्रस्ट के न्यासी श्री मनोज जी जैन-धनबाद के अगुवाई में 235 दिव्यांगों के बीच कम्बल वितरण किये गयें थें, इस दौरान दिव्यांगों ने अपने कई समस्याओं को भी कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट के समक्ष रखा जिस पर ट्रस्ट विचार कर रही है, आज लगभग 510 जरूरतमंदो बीच कम्बल वितरण किया गया है, आगे भी ट्रस्ट इस क्षेत्र के जरूतमंदो तक पहुंच कर उनके लिए कई जनकल्याणकारी कार्य का योजना बना रही है, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा, आज अंचलाधिकारी महोदय का वक्तव्य के क्रम में ग्रामीण बच्चों का रेल से अनभिज्ञ होने की बात से सहमत हूँ और प्रयास करता हूँ कि बच्चों को रेल पर सवार होने का मौका मिल सके।”

ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा की “ट्रस्ट अपने जनकल्याणकारी कार्य के निमित लगातार इस क्षेत्र में कई परोपकारी कार्य कर रही, ट्रस्ट अभी तक चिकित्सा क्षेत्र में विकलांग शिविर, कैंसर निरोधक शिविर, नेत्र चिकित्सा कैम्प, एम्बुलेंस सुविधा, ग्रामीण बच्चों के प्रतिभा का विकास के लिए गांव स्तर पर आचार्य विद्यासागर फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन, बाल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों के बच्चों को शैक्षणिक ठंड के समय शिखरजी के आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कम्बल वितरण आदि जैसे अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाता रहा हैै, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को सीधा लाभ मिल रहा हैं।”

अंचलाधिकारी ने कहा “ट्रस्ट का यह कार्य काफी सरहानीय है, हमें मानव के रूप में जन्म मिली इस का गर्व है लेकिन हम मानव की सेवा कैसे करें इस विषय पर ध्यान देने की आवष्यकता है, पीरटांड के सुदूरवर्ती क्षेत्र है जहां के लोगों को बाहरी दुनियां से कोई सरोकार नहीं है ऐसे लोगों के बच्चों के बौधिक उत्थान के लिए भी हमे प्रयास करना है, आज इसी क्षेत्र के वृद्ध एवं असहाय महिलाओं-पुरूषों यहां देख रहा हूँ जो वास्तव में बहुत ही अच्छा प्रयास है, हमारी सक्षम समाज को इसी प्रकार से आगे आ कर कार्य करना चहिए।” इसी क्रम में थाना प्रभारी ने कहा और अन्य ने भी अपने संबोधन में शाश्वत ट्रस्ट के कार्य की सराहना की।

संचालन के दौरन श्री पुरन मांझी ने मंचासीन के समक्ष ट्रस्ट द्वारा किये जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों का व्याख्यां करते हुए कहा की ट्रस्ट के महामंत्री श्री राजकुमार जैन अजमेरा से जब भी संपर्क किया हूं उनके ओर से हमेसा सकारात्मक सहयोग इस क्षेत्र के लिए ट्रस्ट के माध्यम से मिलता रहा है, प्रतिभा का संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए ट्रस्ट के महामंत्री महोदय कितने संवेदनशील हैं जिसका आकलन इस विषय पर किया जा सकता है कि झारखंड शिक्षा परियोजना के द्वारा आयोजित खेल में मेरे विद्यालय के छात्र (कक्षा 8वां की छात्रा बाहा मुनी कुमारी और 7वें कक्षा का छात्र सुभाष मुर्मू) बहुत ही अच्छा धनुषबाण चलाते हैं सिर्फ इस लिए भाग लेने से वंचित रह जाते कि उनके पास मान्यता प्राप्त धनुष नहीं था, मैंने तत्काल अजमेरा सर से संपर्क कर आग्रह किया, इनके द्वारा त्वरित कार्यवाई कर खेल शुरू होने के तीन दिन पूर्व ही छात्र को इनके माध्यम से धनुष उपलब्ध करा दिया गया, छात्र आज भी काफी उत्साहित है और लगातार अभ्यास में जुटें हैं। वही ए सईदी ने मंचासीन और जरूरतमंदों के समक्ष मुंसि प्रेमचंद के उस लेख कि व्याख्या की जब गरीब किसान हलुक ने ठंड से बचने के लीए पत्नी के जमा तीन रुपये खर्च कर एक कम्बल खरीदते हैं और खलियान भी नहीं बचा पाते हैं। आज हमारे बीच शाश्वत ट्रस्ट जैसी संस्थान है जो हर संभव मदद के लिए तत्पर रहती है। 

ट्रस्ट ने सुदूरवर्ती क्षेत्र के जरूरतमंदो के बीच किया कम्बल वितरण, दिनांक 11 जनवरी 2025 को इस आयोजन का प्रारम्भ किया।

श्री संजीव जैन ने बताया आज पीरटांड प्रखंड के सिमरकोढी, पीपराडीह, भुरकुण्डा, बदरोटोला, दोन्दोसिमर, जमदाहा, तेलियाबाहियार, कोंझिया, हिरापुर, पालगंज, दुबियाबेड़ा, बुधनडीह, डमरडीहा, हनुमानगढ, पीपराटांड, बिषुनपुर, चिल्गा मसनुटांड, करमाटांड, गोलाडाबर, पुरनानगर, सुगाटांड, बगदाहा, खपैयबेड, पोखरिया, नवाडीह जैसे सुदूवरर्वी क्षेत्र के जरूरतमंदो के बीच कम्बल वितरण किया गया है। साथ ही साथ इस कार्य को सफल करने के लिए सभी सहयोगी का सम्मान कर सभा समाप्ति की घोषणा जयघोष के साथ ट्रस्ट के प्रबंधक श्री संजीव जैन ने किया।

मैके पर मधुबन पंचायत के उपमुखिया श्री झरीलाल महतो, मधुबन पंचायत के पंचायत समिति श्री लइका तुरी, श्रीमती चम्पा देवी, खुखरा पंचायत के पंचायत समिति श्री केसव पाठक, उत्तरप्रदेश के प्रबंधक श्री सुजित सिन्हा, तीर्थक्षेत्र कमेटी के श्री पवन शर्मा, श्री अमर कुमार, श्री सुभाष जैन, श्री ओम प्रकाश महतो, ट्रस्ट के शैलेन्द्र पुजारी, श्री भोला तीवारी, श्री अशोक दास, श्री मुकेश महतो सहित ट्रस्ट की पूरी टीम उपस्थित रही, कम्बल पाकर सभी बहुत ही खुश दिखें।

फोटो  . कंबल वितरण करते ट्रस्ट की टीम

ट्रस्ट ने सुदूरवर्ती क्षेत्र के जरूरतमंदो के बीच किया कम्बल वितरण, दिनांक 11 जनवरी 2025 को इस आयोजन का प्रारम्भ किया।

Add Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

 

 

For Enquiry

Receptionist

Receptionist - 1

 8340298001

Receptionist - 2

 9608188948
 
Manager

 

Sanjeev Jain

 9431395497